Loading...
अभी-अभी:

अब संयुक्त रुप से काम करेंगी मप्र पुलिस और ब्रिटिश पुलिस

image

Mar 7, 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश की महिला पुलिस कर्मियों की दक्षता बढाने अब ब्रिटिश पुलिस की मदद ली जाएगी। मप्र सरकार और ब्रिटिश पुलिस के बीच एक एमओयू साइन किया गया है, जिसके अंतर्गत जल्द ही मप्र पुलिस और ब्रिटिश पुलिस संयुक्त रुप से काम करते हुए नजर आएंगे।

एक दूसरे की दक्षता बढ़ाने साथ करेंगे काम...

एक दूसरे की दक्षता बढ़ाने और काम करने के तरीकों की जानकारी साझा करने के लिए एमओयू साइन किया गया है। एमओयू साइन होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही देखने विधानसभा पहुंची ब्रिटिश पुलिस की अधिकारी का कहना है, कि मप्र पुलिस की डायल 100 की कार्यप्रणाली सहित महिलाओं के लिए की जाने वाली कार्यवाही को समझा है, और कई थानों का दौरा किया जिसमें कमियां और अच्छाईं भी देखने को मिली हैं। एमओयू साईन किया गया है जिसमें ब्रिटिश पुलिस और मप्र पुलिस एक दूसरे से मिलकर जानकारी साझा करते हुए साथ काम करेंगे।

वहीं मप्र पुलिस के अधिकारी का कहना है, कि एमओयू साईन करने के बाद इंग्लैंड पुलिस की अधिकारियों ने विधानसभा की कार्यवाही को समझा है, और आगे किस तरह से काम करना है इस पर चर्चा की गई है।

गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान...

वहीं त्रिपुरा में लेनिन ओर कोलकत्ता में श्याम प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती तोड़ने पर गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। गृह मंत्री का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में देश के लिए जरुरी सभी मूर्तियों की पूरी सुरक्षा कर रही है। हालांकि, मप्र में वर्तमान में अभी ऐसे कोई हालात नहीं हैं। वही ब्रिटिश पुलिस द्वारा एमपी पुलिस से एमओयू साईन किए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरे देश से ब्रिटिश पुलिस ने म.प्र को चुना है, क्योकि सिंहस्थ के समय प्रदेश में पुलिस ने बेहतर काम किया है।