Loading...
अभी-अभी:

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग हो रहे स्वांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित

image

Mar 7, 2018

कोरबा में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और प्रदूषण के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं सबसे विकराल समस्या स्वास संबंधी बीमारियों की है जिससे कोरबा के हर तीसरे घर का सदस्य स्वास संबंधी बीमारी से ग्रसित है यही कारण है कि बढ़ते स्वास संबंधी बीमारियों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने निजी संस्था से संपर्क कर जिला अस्पताल में स्वास संबंधी बीमारियों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था शुरू कराई है।

इस निशुल्क व्यवस्था के जरिए अब कोरबा के लोगों को स्वास संबंधी बीमारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यही नहीं अस्पताल में मौजूद रहने वाले चिकित्सक जरूरत पड़ने पर मरीजों को रेफर भी करेंगे ताकि मरीज बेहतर तरीके से अपना इलाज करा सके। दरअसल कोरबा जिले में प्रदूषण एक विकराल समस्या बनती जा रही है चिमनियों से निकलने वाला धुआं तो परेशानी का सबब है ही साथ ही साथ वार्ड और नगर निगम क्षेत्र में लोगों के घरों में जलने वाला कोयले का जहरीला धुआं भी लोगों को बीमार बना रहा है।

हर साल करीब 10,000 से ज्यादा मरीज स्वास संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं इनमें से ब्रोंकाइटिस, अस्थमैटिक, सांस लेने में तकलीफ और दमा के मरीज ज्यादा है वर्तमान में कोरबा जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में इसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी और सामान्य चिकित्सक ही इन मरीजों का इलाज कर रहे थे मगर बीमारी की बढ़ती समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल शुरू की है जिसके जरिए निजी चिकित्सकों को महीने के 2 दिन जिला अस्पताल में इलाज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा यह चिकित्सक स्वास संबंधी विशेषज्ञ होंगे जो कोरबा के स्वास संबंधी मरीजों का इलाज कर उन्हें सुझाव उपलब्ध कराएंगे यही नहीं स्वास्थ विभाग का यह भी कहना है कि जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को रेफर किया जाएगा और उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके इसकी व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें कि कोरबा जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ही स्मोक लेस कोरबा की मुहिम चलाई गई थी मगर वह भी ठंडे बस्ते में पड़ गई है और कोरबा के इलाकों में सिगड़ी कोयले से उतरे हुए हैं लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है ऐसे में जरूरत इस बात की भी है कि इलाज के साथ इस धुंए पर भी पाबंदी लगाई जाए ताकि कोरबा के लोगों को साफ हवा नसीब हो सके।