Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने गांधी पर कसा तंज, स्वतंत्रता के बाद की राजनीति पर की चर्चा

image

May 6, 2019

विनोद शर्मा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में विजय संकल्प रैली की। ग्वालियर में मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद चार पॉलिटिकल कल्चर है। जो हमारे देश में स्वतंत्रता के बाद की राजनीति में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। पहला नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम-दमन पंथी और चौथा जो हम लाए- विकास पंथी। नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे। वामपंथी यानि जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी यानि जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे और चौथा विकासपंथी, जिसके लिए सिर्फ औऱ सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश हो। 

मेला ग्राउंड में पीएम मोदी की सभा
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के मेला ग्राउंड में ग्वालियर, मुरैना और भिंड के प्रत्याशियो के लिए आमसभा करने के लिए आएं हुए थे। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, यशोधरा राजे सिंधिया, जयभान सिंह पवैया सहित कई नेता मोजूद थे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति को एक अस्पताल में केवल इसलिए इलाज नहीं मिला, क्योंकि वह गरीब आदमी आयुष्मान कार्ड लेकर वहां गया था। इस अस्पताल में नामदार के परिवार के एक सदस्य ट्रस्टी हैं। 

इन महामिलावटी दलों का क्या करूं?
बता दें कि इसके साथ ही मोदी ने ये भी कहा कि इन महामिलावटी दलों का क्या करूं जो भारत की ताकत को मानने के लिए ही तैयार नहीं हैं। कांग्रेस हर चीज को चुनावी चश्मे से देखती है इसीलिए देश के ये हालत हैं। 2014 से पहले कांग्रेस ने 10 साल तक जो सरकार चलाई उसने देश की साख का ऐसा हाल कर के रखा था कि दुनिया हमारी साख मानने को तैयार नहीं थी। याद करिए हजारों-लाखों करोड़ के घोटाले। भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन। हर तरफ दलालों की चर्चा रहती थी। आपके यह चौकीदार ने सब कुछ बंद कर दिया है। 

आज देश में रूवच्छ भारत की चर्चा
आज देश में चर्चा हो रही है स्वच्छ भारत की, गरीब के लिए शौचालय बने। गरीब को घर मिला उसकी चर्चा हो रही है, गरीब के घर गैस पहुंची और धुआं हटा, उसकी चर्चा हो रही है। मोदी के भाषण और पूरी आम सभा के दौरान ये बात देखने को मिली। मंच पर बीजेपी का शब्द किसी भी नेता ने नही लिया। बल्कि मोदी सरकार और केवल मोदी के नाम पर वोटों मांगे। तो वहीं मोदी भी अपनी सरकार के कार्यकाल का बखान करते रहे है, जिसमें उन्होनें ने भी बीजेपी का शब्द उपयोग नही किया।