Loading...
अभी-अभी:

हाथरस भगदड़ पर नई थ्योरी, 10-12 लोगों ने छिड़का जहर..भोले बाबा के वकील का दावा

image

Jul 8, 2024

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. बाबा के वकील एपी सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि 2 जुलाई को हाथरस में सत्संग के दौरान कुछ लोगों द्वारा जहरीला स्प्रे छिड़कने से भगदड़ मच गई.

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भोले बाबा की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए यह साजिश रची गई थी.  मरने वालों में अधिकतर महिलाएं थीं. सिंह ने दावा किया कि घटना के गवाह मेरे पास आए और कहा कि 15 से 16 लोगों के पास जहर के स्प्रे थे और उन्होंने भारी भीड़ के बीच में ये जहर के स्प्रे खोल दिए थे.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने घटना में मरने वाले लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. वह अपनी चोटों से नहीं मरा.  अधिकारियों के अनुसार, मघुकर इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और धन जुटाने वाले थे.  इस आयोजन में 2.5 लाख लोग जुटे थे और यहां की क्षमता सिर्फ 80000 लोगों की थी.

इस बीच जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक पैनल के एक सदस्य से पूछा गया कि क्या भोले बाबा से भी पूछताछ की जाएगी? जवाब में उन्होंने कहा कि जिससे भी जरूरत होगी, उससे पूछताछ की जाएगी.

Report By:
Devashish Upadhyay.