Apr 22, 2020
दिल्ली के एक अस्ताल में क्वारंटाइन किए कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल का दर्द छलक आया है। उसने एक वीडियो बना कर अपनी दर्द को आवाज दी है। वीडियो में दिख रहे कांस्टेबल का नाम सचिन तोमर है। इसने एक वीडियो एक वीडियो बना कर अपनी परेशानियों के बारे में सीएम को अवगत कराते हुए उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।वीडियो में इस शख्स ने बताया कि यहां एक ही प्लोर पर बने एक रुम में करीब 20 लोगों को रखे जाने की शिकायत की है। वहीं इस शख्स ने यह भी बताया कि किसी को फीवर है तो किसी को गले में परेशानी है या किसी को अगर कोई दवा की जरूरत है तो उसे नहीं दी जा रही है। कांस्टेबल ने यह भी बताया है वीडियो में कि यहां बेड पर बिछे चादर और तकिए के कवर को बदला तक नहीं जा रहा है। तकिए का कवर दिखाते उसने कहा यह काफी गंदा हो गया है मगर शिकायत के बावजूद इसे बदला नहीं जा रहा है।
पहले भी कई पुलिस वाले को हो चुका है कोरोना
कुछ समय पहले दिल्ली में कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल में ही नबी करीब इलाके में तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले थे। बता दें कि नबी करीम इलाके में कई लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। यह इलाका दिल्ली के 84 कंटेनमेंट एरिया में शामिल है।
एक ही थाने के कई जवान पॉजिटिव
चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस पुलिस थाने से अब तक 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में पुलिसवाले लगातार इस संकट के समय में पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। पुलिस वाले लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लगातार लोगों से गुजारिश भी कर रहे हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन में भी इनकी ड्यूटी लग रही है।