Jan 16, 2017
वन-डे में शानदार जीत का सेहरा कोहली के साथ यंग सेंसेशन केदार जाधव के भी नाम रहा। महाराष्ट्र के इस धाकड़ बल्लेबाज ने मुश्किल वक्त में क्रीज पर कदम रखा लेकिन दबाव में भी होश नहीं खोया। कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी निभाकर जाधव ने भारत की जीत की इबारत लिखी. महज 65 गेंदों में शतक लगाकर जाधव टीम इंडिया की ओर से सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए. जाधव ने 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर ये कारनामा किया।
पुणे की ऐतहासिक पारी में जाधव के पार्टनर रहे कोहली ने दो बार जाधव से तेज शतक बनाया है. उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 2013 में 52 गेंदों में और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागुपर में ही 61 गेंदों में शतक लगाया था। साल 2009 में वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में 60 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी. पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 1988 में बड़ौदा में 62 गेंदों में शतक लगाया था।
मौजूदा टीम का हिस्सा युवराज सिंह भी जाधव से तेज शतक लगा चुके हैं। युवराज ने 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ ही 64 गेंदों में शतक पूरा किया था। जाधव ने महज 76 गेंदों में 120 रन बनाए. इसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं. अब 13 मैचों में उनके नाम दो शतक हैं।