Loading...
अभी-अभी:

कोहली-जाधव ने संभाली पारी, 200 के करीब पहुंचा भारत

image

Jan 15, 2017

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला वनडे खेला जा रहा है। वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने आज जबरदस्त खेल दिखाते हुए 350 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया है। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी अंग्रेजों की टीम ने आते ही दिखा दिया कि वो आज रूकने वाले नहीं है। मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 350 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय, जो रूट और बेन स्टोक्स ने फिफ्टी लगाई। वहीं इस विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 27 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (77) और केदार जाधव (66) क्रीज पर हैं। भारत को पहला झटका 3.6 ओवर में शिखर धवन के रुप में लगा। दूसरा विकेट लोकेश राहुल के तौर पर लगा, वो 8 रन बनकर आउट हो गए।

ये भारत की ओर से इंग्लैंड का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। टॉस जीतकर बॉलिंग करने उतरी विराट की सेना का कोई भी बॉलर ऐसा नहीं रहा जो कि अंग्रेजों को रोक पाए। टीम इंडिया की ओर से बुमराह और पांड्या ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड का पहला विकेट एलेक्स हेल्स (9) रन आउट के रूप में गिरा, उसके बाद जेसन रॉय और रूट ने संभलकर गेम खेला, दोनों के बीच में 69 रन की पार्टनरशिप की। जेसन रॉय (73) को धोनी ने जडेजा की गेंद पर स्टंपिंग किया। इंग्लैंड का तीसरा विकेट कप्तान इयान मोर्गन के रूप में लगा, वे 26 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें पांड्या ने पवेलियन पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने बटलर को भी आउट किया। रूट पांचवें और बेन स्टोक्स छठवें जबकि मोइन अली (28) सातवें आउटहोने वाले क्रिकेटर बने।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्य, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, और उमेश यादव। इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोए रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जैक बॉल और डेविड विले।