Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत, एक घायल

image

Jan 14, 2017

अंबिकापुर। बागीचा-बतौली मार्ग पर केनापारा के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग बागीचा से विश्रामपुर लौट रहे थे।

कार बहुत तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान कार चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को बाहर निकाला और पुलिस तथा एंबुलेंस को घटना की सूचना दी।