Loading...
अभी-अभी:

सेना में खराब खाना और शोषण की शिकायत करने वाला जवान यज्ञ प्रताप भूख हड़ताल पर बैठा

image

Jan 14, 2017

रीवा। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक विडियो वायरल हुआ, जिसमें एक सेना ने खराब खाने और सेना के बड़े अफसरों के घर काम करने की बात कहीं थी। बड़े अफसरों की मनमानी और खराब सुविधाओं को लेकर वह विडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा हैं। इस सुर्खियों में सेना के लांस नायक यज्ञ प्रताप अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। यज्ञ प्रताप की पत्नी ने इसकी पुष्टि करते कहा कि वे अफसरों के शोषण की वजह से खफा हैं। यज्ञ प्रताप चाहते हैं कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

ऋचा का दावा है कि बड़े अफसर उनके पति पर अपना बयान वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। दरअसल, यज्ञ प्रताप ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। इसमें वर्दी में कुछ जवानों को सेना के एक अधिकारी की गाड़ी को साफ करते दिखाया गया है। साथ ही बंगले के अंदर कुत्ते टहलाते और बच्चों को गोद में घुमाते हुए भी दिखाया गया है।