Jun 28, 2017
जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के घठोली चौक के पास ऑक्सीजन प्लांट की बाउंड्रीवाल के बाहर एक शख्स की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लाश, तीन-चार दिन पुरानी है और उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस, लाश की शिनाख्त की कोशिश कर रही है, वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीनियर एसपी अजय यादव ने बताया कि जिस जगह पर लाश मिली है, वहां अधिक संख्या में पीआईएल प्लांट जाने के लिए ट्रकें खड़े रहते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि लाश, किसी ड्राइवर की हो सकती है। इस आधार पर उसकी पहचान के लिए दूसरे ड्राईवरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।








