Loading...
अभी-अभी:

ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरियम बीमारी से मादा भालू की मौत

image

Jun 28, 2017

कांकेर : वनमंडल के कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोकड़ी में एक मादा भालू मृत हालत में बरामद किया गया हैं। भालू पिछले कई दिनों से अस्वस्थ था। उसके शरीर में चोंट और घाव के निशान थे। डॉक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़ा, बैक्टेरिया इंफेक्शन और टीवी की वजह से भालू की मौंत बतायी गयी हैं। भालू बीमारी की वजह से दो-तीन दिन से खाना नहीं खाया था। वन विभाग के विस्तार डिपो में भालू का अंतिम संस्कार किया गया। वहीँ डाक्टर के अनुसार शुक्रप्राकृतिक पर्यावास से दूर रखे जाने से ये भालू ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरियम (टीबी) जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो रहे हैं।