Jul 11, 2017
बिलासपुर : पेंड्रा के गांव सिलपहरी में 9 वी की छात्रा का शव कुंआ में मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गयी। ग्रामिणों ने पेंड्रा पुलिस को मामले की सूचना दे दी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र ध्रुवकुवंर कल शाम घर से कपड़े धोने और नहाने के लिये निकली थी। देर रात घर नहीं लौटी तो परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के आस पास के इलाको में जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन देर रात तक छात्रा का कोई पता ना लगने पर इसकी सुचना पेंड्रा थाना में की। मंगलवार सुबह एक ग्रामीण खेत के कुंआ में नहाने गया था। कुंआ में डूबी छात्रा का शव देख ग्रामीण ने आस—पास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे लोगों ने शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान गुमशुदा छात्रा ध्रुवकुंवर के रूप में हुई। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि छात्रा की मौत कुंआ में फिसलकर गिरने से हुई हैं। लेकिन पुलिस पुरे मामले में डाक्टर परीक्षण के बाद कुछ कहने की बात कर रही हैं।