Jul 5, 2017
धमतरी : धमतरी में एक शादी वाले घर में चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को करीब एक लाख गहने के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं और चोर को जेल भेज दिया हैं। अप्रैल में नगरी के जंगलपारा में ठाकुर परिवार में शादी समारोह था। इस दौरान घर में रखे कुछ नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरात पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी सरगर्मी के साथ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सुचना मिली की एक शख्स सोने चांदी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहा हैं। जिसके बाद पुलिस ने नगरी के ही रहने वाले प्रदीप यादव के घर दबिश देकर तलाशी ली।जहां से पुलिस ने करीब एक लाख कीमत के सोने व चांदी का जेवरात बरामद किये। बहरहाल पुलिस आरोपी युवक को जेल भेज दिया हैं।