Jul 5, 2017
रायगड़ : धरमजयगढ़ विकासखंड के जमरगी डी गांव में केंद्रीय खनिज मंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया। 23 लाख रूपयं की लागत से हाई स्कूल भवन तैयार हुआ। लोकार्पण में स्कूल के शिक्षक, स्थानीय नेता, गाँव के सरपंच और पंच शामिल हुए। स्कूल के छात्र, छात्राओं ने मंत्री विष्णुदेव साय का माल्यार्पण और तालियों से स्वागत किया। नव भवन के शिलान्यास के पश्चात मंत्री विष्णुदेव साय हाल में उपस्थित सभी भाजपा नेता, शिक्षक, गाँव के वरिष्ट नागरिक और स्कूल के छात्र, छात्राओं से बात की। मंत्री ने अपने वक्तब्य में मौजूद छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षा विकास का मूलमंत्र हैं, सभी बच्चे ध्यान लगाकर पढ़े और एक अच्छा कृषक, बेहतर समाज सेवक, सज्जन नागरिक के रूप में उभर कर आएं और देश की सेवा करे। अंत में मंत्री जी ने कहा कि इस गाँव से हमें काफी लगाव हैं यहाँ के लोग हमें बहुत स्नेह और सम्मान देते आएं हैं। इससे पहले जमरगी डी क्षेत्र में हाई स्कूल नहीं था। सरकार की सकारात्मक सोच का नतीजा है कि जमरगी डी गांव में हाईस्कूल भवन बन सका, अब गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर गांव नहीं जाना पड़ेगा। स्कूल भवन निर्माण में गाँव के सरपंच, पंचगण और सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों की अहम भूमिका है