Jul 28, 2022
छत्तीसगढ़ में भाजपा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को केंद्र में रखकर तैयारी कर रही है। इसके लिए 29, 30 और 31 जुलाई को रायपुर में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी व सभी जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के पास एक भवन में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें राष्ट्रवाद से लेकर एकात्म मानववाद, केंद्र सरकार की उपलब्धियां, भाजपा की रीति-नीति, राज्य सरकार की कमजोरियों और 15 साल की भाजपा सरकार में हुए अच्छे कार्यों को किस तरह लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर मंथन किया जाएगा।
शिविर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के साथ-साथ वी. सतीश, आलोक कुमार, मुरलीधर राव, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, अमित मालवीय आदि शामिल हो सकते हैं। भाजपा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इससे पहले जिन राज्यों में चुनाव होंगे, वहां का चुनाव प्रचार 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा। हाल ही में हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यसमिति में इसकी रणनीति बनाई गई है। इसे निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए अब प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।








