Loading...
अभी-अभी:

International Tiger Day: टाइगर स्टेट का पहला दर्जा मिला था मध्यप्रदेश को, जानिए किस नेशनल पार्क की रहीं अहम भूमिका

image

Jul 29, 2022

आज यानी 29 जुलाई को देशभर में इंटरनेशनल टाइगर्स डे मनाया जा रहा है। अगर मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का पहला दर्जा मिला हैं तो इसमें सबसे बड़ी भूमिका कान्हा नेशनल पार्क की है । जो कि मंडला जिले में है। यहां हर साल बाघो का कुनबा बढ़ रहा है। साल 20-21 में एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में कान्हा की बड़ी भूमिका थी। अकेले कान्हा में ही उस समय 118 बाघ थे। जो अब एक बार फिर बढ़ गया है, इसी बढ़े हुए बाघो के साथ एक बार फिर एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलना लगभग तय है। यहां के बाघो की खासियत है कि ये पर्यटको के साथ सेल्फी लेते नजर आते है।

विदेश में पहचान दिलाने वाला पार्क
इस पार्क में जो भी आता है, कभी निराश होकर नही जाता है ।यहां ऐसे बाघ है, जो देशी और विदेशी पर्यटको के बीच अपना जलवा बिखेर कर रखा है। पर्यटक भी बाघो के व्यव्हार को इतना पंसद करने लगे है कि उन्होने अपने मन से बाघो का नाम भी रख दिया है। टाइगर स्टेट के नाम से मध्यप्रदेश को देश के साथ ही विदेशो में पहचान दिलाने वाला कान्हा नेशनल पार्क है ।यहां ऐसे है बाघ है, जो सैलानियो के बीच राज कर रहे है। सेल्फी लेने के लिए बड़े मशहूर है ।वो पर्यटको को देख अपना रास्ता बदलते नही बल्कि उनके सामने ही चलते है,और उन्हे सेल्फी लेने का भरपूर मौका देते है। अगर इन बाघो का मन आ जाए तो पर्यटको को घंटे तक अपने दिदार कराती है।