Jul 28, 2022
इंदौर के प्राणी संग्रहालय में 12 फिट लम्बा किंग कोबरा साँप आया है अब इसे जू में आने वाले दर्शक भी देख सकेंगे। एनिमल एक्सचेंज के तहत कोबरा को इंदौर लाया गया है। काफी वक्त से इंदौर में किंग कोबरा साँप का इंतजार किया जा रहा था। भारत में पाए जाने वाले सांपों में किंग कोबरा काफी खतरनाक सांप है। जू प्रबंधक डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि सांप पूरी तरह स्वस्थ है। इसे यहां आने वाले दर्शकों के लिए स्नेक्स हाउस में रखा गया है। जहां इसे दर्शक आसानी से निहार सकेंगे डॉ यादव ने बताया कि इस किंग कोबरा साँप को एनिमल एक्सचेंज के तहत इस किंग कोबरा साँप को लाया गया है यह किंग कोबरा मेल है ओर इसकी लम्बाई 12 फिट है। इसकी उम्र तीन साल की है। जू प्रबंध की माने तो इंदौर प्राणी संग्रहालय के अंदर 14 प्रकार की प्रजाति के 50 सांप है। इसमें मुख्य रूप से कोबरा रसैल वाईपर करेंत रेट स्नेक सहित विभिन्न प्रजाति के साँप मौजूद है।
सबसे जहरीला सांप है किंग कोबरा
इंदौर जू के डॉक्टर उत्तम यादव ने किंग कोबरा को कर्नाटक से इंदौर जू लाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप होता है। किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक होती है और ये किसी को डंसने या फिर किसी पर हमला करते वक्त जमीन से 5 फीट तक ऊपर उठ जाता है। डॉक्टर यादव ने बताया कि किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि अगर वो किसी इंसान को डंस ले तो महज 15 मिनिटों के अंदर इंसान की मौत हो जाती है। उन्होंने इंदौर जू में मौजूद सांपों की प्रजातियों के बारे में बताते हुए कहा कि अभी इंदौर जू में 17 प्रजाति के 40 से भी ज्यादा सांप है जिनमें जल्द ही किंग कोबरा का नाम भी जुड़ने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि किंग कोबरा के जू में आने के बाद जू में आने वाले दर्शकों में और भी रोमांच और इसे देखने की ललक बढ़ेगी।








