Loading...
अभी-अभी:

छात्रों ने कृषि संकाय में लिया प्रवेश, शिक्षक पढ़ा रहे आर्ट्स

image

Jul 19, 2017

कांकेर : शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल पोटगांव में छात्रों को इसी शिक्षा सत्र् से कृषि संकाय शुरू होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद 10वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों ने 11वीं में कृषि संकाय में प्रवेश के लिए फॉर्म भरा था।

लेकिन स्कूल में कृषि संकाय शुरू नहीं हो सका और अब कृषि संकाय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वाले बीस छात्रों को आर्ट्स कक्षाओं में बैठाया जा रहा हैं। मजबूरी में छात्रों को आर्ट्स की पढ़ाई करनी पढ़ रही हैं। वहीं जिला कार्यालय पहुंचे छात्रों ने बताया कि 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा इसी शिक्षा सत्र् से कृषि संकाय शुरू होने की जानकारी दी थी।

लेकिन अब प्रबंधन द्वारा आर्ट्स की पढ़ाई करने कहा जा रहा हैं, जिससे परेशान छात्रों ने कलेक्टर से कृषि संकाय शुरू कराने की मांग की हैं।