Loading...
अभी-अभी:

‘इंदू सरकार’ से क्यों तिलमिला रही कांग्रेस ?

image

Jul 19, 2017

भोपाल : फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर द्वारा बनाई गई फिल्म इंदू सरकार के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने भोपाल के डीवी मॉल के सामने मानव श्रृंखला बना कर समर्थन किया हैं। फिल्म इंदू सरकार 1975 से 77 के बीच की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं और इसी को लेकर कांग्रेसी नेता फिल्म के रिलीज होने पर आंदोलन की धमकी दे रही हैं।

फिल्म इंदू सरकार का सैकड़ों लोंग समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि कांग्रेस को इस फिल्म से क्या परेशानी हैं ? अगर फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा, तो ये अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश होगा और हिंदुस्तान में अभिव्यक्ति की आजादी हैं।

फिल्म के रिलीज होने पर कांग्रेसी नेता क्यों तिलमिला रहे हैं ? अगर फिल्म से सेंसर बोर्ड को कोई परेशानी नहीं हैं, तो फिर कांग्रेस आंदोलन और प्रदर्शन की धमकी क्यों दे रही हैं ? अगर आज के युवाओं को 1975 से 77 के बीच के आपातकाल स्थिति की जानकारी फिल्म के माध्यम से दिखाई जा रही हैं, तो फिर इसमें कांग्रेसियों को क्यों तिलमिलाहट हो रही हैं?