Loading...
अभी-अभी:

जोगी पर मंडराया राहु-केतु का साया, नेताम ने सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल किया कैविएट

image

Jul 4, 2017

बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के ग्रह नक्षत्र सही नही चल रहे हैं। हाई पावर कमेटी के फैसले के बाद अजित जोगी के सुप्रीम कोर्ट जाने का कयास लगाए जा रहे थे। उससे पहले आज सुबह याचिकाकर्ता  संतकुमार नेताम ने सुप्रीम कोर्ट में भी कैविएट दाखिल कर दिया हैं। बिलासपुर कलेक्टर द्वारा सोमवार को जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के बाद जोगी ने न्यायलय पर विश्वास होने कि बात कही थी। गौरतलब हैं कि इस मामले में संतकुमार नेताम और समीरा पैकरा ने पहले से ही हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखा हैं।