Jan 22, 2026
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव! 23 जनवरी 2026 से लागू होगी पुलिस कमिश्नरी प्रणाली
छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने का बड़ा फैसला लिया है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह व्यवस्था 23 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। रायपुर नगर क्षेत्र को औपचारिक रूप से पुलिस कमिश्नरेट घोषित किया गया है, जो मुख्य रूप से शहरी इलाकों तक सीमित रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग पुलिस अधीक्षक (एसपी) की व्यवस्था जारी रहेगी।
किन थानों पर लागू होगी नई प्रणाली?
इस कमिश्नरी सिस्टम के तहत रायपुर शहर के 21 पुलिस थाने शामिल होंगे। इससे शहरी पुलिसिंग अधिक सशक्त, त्वरित और जवाबदेह बनेगी। पुलिस कमिश्नर को कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और कानूनी अधिकार सीधे मिलेंगे, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था से जुड़े फैसलों में देरी नहीं होगी।
शहरी-ग्रामीण समन्वय में सुधार
नई व्यवस्था में रायपुर ग्रामीण के 12 थानों को भी अप्रत्यक्ष रूप से बेहतर समन्वय के दायरे में लाया जाएगा। इससे अपराधियों पर संयुक्त कार्रवाई आसान होगी। रायपुर ग्रामीण के लिए नया पुलिस अधीक्षक पद भी बनाया जाएगा, ताकि प्रशासनिक ढांचा नई प्रणाली के अनुरूप ढल सके।
अपराध पर लगाम और नागरिकों को राहत
करीब 19 लाख की आबादी वाले रायपुर जिले में बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण और अपराध की बदलती प्रकृति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। कमिश्नरी प्रणाली से तेज निर्णय, सख्त कार्रवाई और बेहतर निगरानी संभव होगी। आम नागरिकों को पुलिस से जुड़े मामलों में अधिक सुविधा और सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।
राज्य सरकार का मानना है कि इससे राजधानी में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी, पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा। यह फैसला रायपुर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।








