Loading...
अभी-अभी:

नक्सली का सहयोगी गिरफ्तार, खल्लारी पुलिस की एक और कामयाबी

image

Jul 5, 2017

धमतरी : बुधवार एक बार फिर धमतरी के खल्लारी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुयी हैं। पुलिस ने खल्लारी थाना क्षेत्र के जोगीबिरदों गांव से नक्सलियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने नक्सली के सहयोगी के पास से 1 माउजर जब्त किया हैं। पुलिस के गिरफ्त में आये नक्सली सहयोगी का नाम चंद्रभान नेताम हैं। जो लम्बे समय से नक्सलियों को सहयोग कर रहा था। सोमवार को खल्लारी पुलिस ने जोगीबिरदो के जगंल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया था। जिस पर सरकार ने एक लाख दस हजार रूपये का इनाम रखा था। पकड़े गये नक्सली से पुलिस लगातार पूछताछ करती रही। पूछताछ में पता चला था कि चंद्रभान नक्सलियों को लंबे समय से हर तरह की मदद करता हैं और उनको फंड भी मुहैया करवाता हैं। जिसके बाद पुलिस ने जोगीबिरदो पहुंचकर चंद्रभान के घर पर दबिश देकर हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वही पुलिस ने आरोपी के पास से एक नग माउजर भी जब्त किया हैं। जिसे नक्सलियों ने उनके घर पर रखवाया था। पुलिस ने आरोपी नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया हैं और आरोपी से पूछताछ करने में जुट गयी हैं। पुलिस का दावा हैं कि पूछताछ के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।