Jul 5, 2017
जबलपुर : मालवीय चौक पर स्थित सेंट्रल बुक डिपो पर लम्बे समय से इंजीनियरिंग की नकली किताबे बेचने वाले को पुलिस ने धरदबोचा हैं। गाजियाबाद से आये कुछ लोगों ने जबलपुर के मालवीय चौक पर स्थित सेंट्रल बुक डिपो पर नकली किताबे बेचने की शिकायत लार्ड़गंज पुलिस से की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापामार कार्यवाई करते हुए इंजीनियरिंग की नकली किताबे जप्त कर, सेंट्रल बुक डिपो के संचालक विनय चौरसिया को गिरफ्तार किया हैं। मंगलवार देर रात हुई कार्यवाई के चलते पुलिस ने अलबत्ता दुकान संचालक पर कापीराईट एक्ट के तहत कार्यवाई करने की बात कर रही हैं।