Jul 19, 2017
महासमुंद : नगरपालिका में सालों से ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। जिससे नाराज ठेकेदारों ने आज नगरपालिका कार्यालय में ताला लगाकर बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये। ठेकेदार संघ, भुगतान नहीं होने तक ताला बंद रहने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगरपालिका में दो दर्जन से ज्यादा ठेकेदारों का लगभग 3 करोड़ रुपये 10 वर्षों से रूका है। भुगतान को लेकर ठेकेदार कई बार नगरपालिका सीएमओ से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, मामले में आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। नगरपालिका कार्यालय में ताला बंदी से अन्य नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठेकेदारों का कहना हैं कि नगरपालिका प्रशासन हम ठेकेदारों का एफडी तोड़कर दूसरे कार्यों में इस्तेमाल कर लिया गया हैं, जो नियम के विरूद्ध हैं। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नगरपालिका रुके पैसों का भुगतान नहीं कर देता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेंगा।








