Jul 2, 2017
धमतरी : कोतवाली पुलिस ने भोले-भाले बेरोजगार युवाओं को नौकरी की सज्जबाग दिखाकर ठगी करने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया हैं। सभी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं। शहर के रूद्री रोड में रक्षा एसोसियेट गैलेज इंडिया लिमिटेड के नाम से कंपनी संचालित हो रही थी। अलग-अलग जिले के कई युवाओं को अच्छी नौकरी का झांसा देकर बुलाया जाता था। इसके बदले एक-एक युवकों से 16 से 20 हजार रूपये वसूल किया गया। लेकिन न तो इन्हे अच्छी नौकरी दी जाती थी और न ही पैसा वापस दिया। इस कंपनी में दो सौ से ज्यादा युवकों को काम करने के लिये बुलाया गया था। बताया जा रहा हैं कि कंपनी युवकों को प्रशिक्षण देकर प्रोडक्ट बेचने का काम देती हैं और बदले में युवाओं को कमीशन दिया जाता हैं। ऐसे में दूरदराज से पहुंचे भोले-भाले बेरोजगार युवक नौकरी के झांसे में आकर मोटी रकम गंवा रहे हैं। बेरोजगार युवकों की माने तो कंपनी नेटवर्किंग बिजनेस करती हैं, कंपनी और लोगों को जोड़ना चाहती हैं। अपना पैसा वापस मांगने पर प्रशिक्षण में खर्च होने का हवाला दिया जाता हैं। बाकि राशि वापस करने का आश्वासन इस शर्त पर दिया जाता है कि वे कंपनी में दूसरे लोंगों को जोड़े। पीड़ित बेरोजगार युवकों के शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी हैं।








