Loading...
अभी-अभी:

सीएम हुये दिल्ली रवाना

image

Jul 2, 2017

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर दिल्ली रवाना हो गये। मुख्यमंत्री आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। वहां से कल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जायेंगें। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही हैं। परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में मुझे बुलाया गया हैं। वहां बीजेपी के पक्ष में वातावरण बन चुका हैं। स्थिति क्या हैं, इसका एहसास वहां जाकर होगा। सीएम ने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात होगी। किसानों द्वारा बीजेपी विधायकों के घर का घेराव करने के सवाल पर सीएम ने कहा हैं कि ये किसानों का नहीं कांग्रेस का अभियान हैं। मुझे नही लगता कि जितना किसानों के लिए सरकार ने कदम उठाया हैं, उससे किसान नाराज हैं। प्रजातंत्र में सबको आंदोलन और विरोध करने का अधिकार हैं। धान का बोनस देने पर के मामले पर सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विचार कर रहे हैं।