Loading...
अभी-अभी:

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर हत्या के मामले को दबाने का लगाया आरोप

image

Jun 27, 2017

कोरबा : हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपी को पकड़ने की बजाय मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया हैं। कोरबा जिले के श्यांग थाना के गिरारी गांव में दो माह पहले सुख सिंह नामक ग्रामीण की हत्या हुई थी। जिसकी जांच श्यांग थाना पुलिस कर रहीं हैं, पुलिस अज्ञात आरोपियों को अब तक पकड़ने में नाकाम साबित हुई हैं। कार्रवाई के नाम पर हो रही लेट-लतीफी से पीड़ित परिवार पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहें हैं। परिवार ने आशंका जतायी हैं कि गांव के ही एक शख्स ने हत्या की हैं। पुलिस का कहना हैं कि मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।