Jun 28, 2017
हरदोई : शराब के नशे में धुत एक कामांध ने एक सात साल की बालिका को सोते समय उठा लिया और उसके साथ हैवानियत का घिनौना खेल खेला। मामला हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का हैं। एक बालिका अपने घर के बाहर सो रहीं थी। शराब के नशे में सर्वेश कल्याण ने बालिका को रात ग्यारह बजे उठा ले गया और बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका उसके चंगुल से छूटकर करीब 3 बजे रोते हुए वापस घर लौटी और परिजनों को सारी जानकारी दी। एएसपी पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने हरपालपुर कोतवाली थाने मामले की शिकायत की हैं, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया हैं और जिला अस्पताल में बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया हैं।








