Jul 6, 2017
ग्वालियर : ठाटीपुर इलाके के भीमनगर में 10 वी क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता हैं कि छात्रा ने इस साल 10 वी क्लास की परीक्षा दी थी। लेकिन परीक्षा में फेल हो गई थी उसके बाद से परेशान रहने लगी थी। आज अचानक वह अपने कमरे में फांसी पर लटकी मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजनों का कहना हैं कि 10 वी में फेल हो गई थी। उसे काफी समझाया था लेकिन उन्हें नहीं पता था की वह इस तरह का कदम उठाएंगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।