Loading...
अभी-अभी:

योजनाओं में विसंगति को लेकर विधायक संग किसानों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

image

Aug 30, 2017

रायपुर : खल्लारी क्षेत्र के विधायक चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया।
विधायक साहू ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान की फसल सर्वेक्षण काफी थ्रेस होल्ड पुरानी पद्धति से की जा रही है। इसमें काफी विसंगति है। साहू ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए काफी उपयोगी और लाभदायक है, लेकिन खल्लारी क्षेत्र में पुरानी पद्धति से फसल सर्वेक्षण के फलस्वरूप उपज का आंकलन कम हो रहा है और किसानों को बीमा योजना का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है, चूंकि वर्तमान में किसान आधुनिक खेती कर रहे हैं।

इसके फलस्वरूप खेतों में उत्पादन थ्रेस होल्ड की तुलना में ज्यादा हो रहा है। फसल बीमा कम्पनी द्वारा धान की उपज को ही थ्रेस होल्ड मानकर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है, जबकि धान को चावल में परिवर्तित कर प्रति हेक्टेयर थ्रेस होल्ड उपज के आंकड़े निकालकर उस आधार पर क्षतिपूर्ति राशि दी जानी चाहिए। इससे किसानों को अधिक क्षतिपूर्ति राशि का लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से फसल सर्वेक्षण की इस पुरानी पद्धति की वर्तमान विसंगति को दूर करने का आग्रह किया।

साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिथौरा विकासखण्ड के भुरकोनी क्षेत्र और बागबाहरा विकासखण्ड के मुनगासेर क्षेत्र में पुरानी थ्रेस होल्ड पद्धति की वजह से किसानों को कम मुआवजा मिला है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि उनका ज्ञापन त्वरित परीक्षण के लिए मुख्य सचिव को भेजा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री भीमसेन दुबे सहित सर्वश्री सादराम पटेल और राधेश्याम अग्रवाल भी शामिल थे।