Loading...
अभी-अभी:

रणजी क्रिकेट टीम में क्रिकेटर बनाने का दिया झांसा, लाखों की ठगी

image

Jul 7, 2017

जशपुर : रणजी क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर एक ही गाँव के 10 युवकों से एक ठग ने 5 लाख रूपये ले लिये। इतना ही नहीं क्रिकेटरों को झांसे में लेने के लिये विदेश ले जाकर लोकल टीम से मैच भी खिला दिया। खुद को बैंक मैनेजर बताकर बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर जशपुर जिले में लाखों की ठगी करने वाले ठग मृगांक सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। अंबिकापुर का रहने वाला यह ठग एक साल पहले एक ही गांव के 10 क्रिकेटर खिलाड़ियों को रणजी टीम का खिलाडी बनने का सपना दिखाकर 5 लाख रूपये ठग लिया। इतना ही नही इस शातिर ठग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस तरह की ठगी की हैं।

बेरोजगार क्रिकेटर खिलाड़ियों को झांसे में लेने के लिये ठगी के मास्टरमाइंड मृगांक सिन्हा ने कुनकुरी में रहने वाले अपने रिश्तेदार मयंक सहाय के जरिये जाल में फंसाया। मयंक सहाय ने दुलदुला निवासी कुंदन राम को भी इस ठगी में शामिल करते हुये पीड़ितों को पहले भिलाई ले गये। वहां इन खिलाड़ियों को एक फर्जी सूची देकर नेपाल जाने के नाम पर पहली किश्त ली। इसके बाद पोखरा में इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कराई गयी, फिर वहां से काठमांडू ले जाकर किसी लोकल टीम से मैच भी करवा दिया। फिर मृगांक सिन्हा ने इन खिलाड़ियों को यह कहकर फिर झांसे में लिया कि अब सभी रणजी टीम ने शामिल हो गये। इण्डिया की ओर से श्रीलंका जाने के लिये वीजा, पासपोर्ट बनवाने के लिये फिर रूपये लिये। इस तरह से कई किश्तों में इनसे ठगी की गयी। ठगी का एहसास होने के बाद जब पीड़ित खिलाड़ियों ने मृगांक से पैसे वापस मांगे, तो उसने सभी को चेक थमा दिया। ये चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद नारायणपुर थाने में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई। नारायणपुर थाना प्रभारी अनीता प्रभा मिंज ने इस मामले में तत्काल मृगांक सिन्हा, रिश्तेदार मयंक सहाय, कुंदन राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत जुर्म दर्ज किया हैं। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं।