Jul 7, 2017
भोपाल : जीआरपी थाना पुलिस ने कुख्यात अंतर्राज्यीय सांसी गैंग का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों के पास से सोने-चांदी के जेवरात और कैश समेत करीब 21 लाख रुपये का माल बरामद किया हैं। आरोपियों ने पूछताछ में ट्रेन में चोरी की 11 वारदातों का खुलासा किया हैं। जो आरोपियों द्वारा खण्डवा, बीना और ग्वालियर में की गई थी। अब पुलिस आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर ट्रेनों में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद हैं कि आरोपियों से पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी खुलासा हो सकता हैं।
आरोपी अनिल सांसी गिरोह का मुख्य सरगना हैं। जिसके द्वारा इस गिरोह को संचालित किया जा रहा था। आरोपी मुख्य रुप से साउथ जानी वाली ट्रेनों को अपना निशाना बनाया करते थे। सांसी गैंग के सदस्य हरियाणा के रहने वाले हैं। ये वहां से दिल्ली आते थे और फिर लंबी दूरी की ट्रेनों में सवार होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। ये गिरोह इतने शातिर हैं कि ये ट्रेन में यात्रियों से मेल जोल बढाते थे और चढ़ने उतरने या ट्रेन में सफर के दौरान एक साथ एक लाइन में खड़े हो जाते थे। फिर पल झपकते ही ट्रेन की सीट से बंधे बैगो की चैन काट कर उसे लेकर वहां से फरार हो जाया करते थे। पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी और ये पता लगाने का प्रयास करेगी की आरोपियों द्वारा और कितनी चोरी की वारदातों को ट्रेन में अंजाम दिया हैं। पुलिस को उम्मीद हैं कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता हैं।