Loading...
अभी-अभी:

रायपुर लौटे छग सीएम, छग दौरे पर जेटली साथ आयेगें रामनाथ कोविंद

image

Jul 5, 2017

रायपुर : हिमाचल प्रदेश के दौरे से सीएम डॉ.रमन सिंह आज राजधानी लौटे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुये डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी। उसके समापन में शामिल हुआ। हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से ऊब चुकी हैं। जनता सरकार बदलना चाहती हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह के दौरान जनता का उत्साह बीजेपी के पक्ष में देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार बनायेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली 9 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और जीएसटी पर आयोजित परिचर्चा में शामिल होंगे। व्यापारियों के साथ उनकी सीधी चर्चा होगी। जीएसटी को लेकर जेटली खुद व्यापारियों के बीच उपजे सवालों का जवाब देंगे।

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 9 को आयेगें छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 9 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ ही छत्तीसगढ़ आयेगें। कोविंद देशभर में समर्थन जुटाने की मुहिम के तहत दौरा कर रहे हैं।

बोनस पर चर्चा नहीं- डॉ.रमन सिंह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में हुई डॉ. रमन सिंह की मुलाकात के पीछे दलील दी जा रही थी कि उन्होंने धान के बोनस के मुद्दे पर चर्चा की हैं, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीते दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये थे और उस दौरान संगठन को उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये थे। उनके निर्देशों के तहत संगठन ने कितना काम किया हैं, इसका ब्यौरा दिया गया।