Loading...
अभी-अभी:

शर्मसार हुई मानवता, शव वाहन नही आया तो, कंधे में लादकर ले गये परिजन

image

Jul 5, 2017

कोरिया : जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम चंदहा का युवक पिछले एक महिने से लापता था, उसका शव पास के जंगल में फांसी पर लटका मिला। ग्रामीण और परिजन ने सोनहत थाने में युवक के शव मिलने की सूचना दी। इधर शव वाहन न मिलने से परिजन शव को कंधे में ढोकर लगभग तीस किलोमीटर दूर चीर घर तक पहुँचे। सोनहत थाना क्षेत्र के चन्दहा ग्राम के दुल्ही टिकरा जंगल में गांव के मवेशी चरवाहों ने एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव सड़ी गली अवस्था में पेड़ पर लटका हुआ देखा। इसकी जानकारी गांव वालों को दी। सूचना के बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर देखा तो गांव के ही गयानाथ के रुप में पहचान की। मृतक के परिजन ने आसपास पड़े कुल्हाड़ी और कपड़ों को देखकर मानसिक रुप से विक्षिप्त अपने पुत्र का ही शव होना बताया। जो पिछले एक महीने से घर से लापता था। परिजनों द्वारा मृतक की खोजबीन की जा रही थी पर उसका पता नही चल सका था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सोनहत अस्पताल में भेज दिया हैं।