Loading...
अभी-अभी:

शासन के आदेश की उड़ी धज्जियां, स्कूल बेच रहा कांपी, ड्रेस और किताब

image

Jun 27, 2017

जशपुर : छात्राओं से टॉयलेट साफ कराने के बाद सुर्खियों में आया इंग्लिश मीडियम स्कूल शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहा हैं। स्कूल अपनी संस्था के नाम से छात्रों को कॉपी, स्कूल ड्रेस और किताबें बेच रहा हैं। जबकि शासन के नियमानुसार किसी भी स्कूल संस्थान द्वारा छात्रों को कॉपी, पुस्तक और स्कूल ड्रेस नहीं बेचा जा सकता।  

दो दिन पहले जशपुर कुनकुरी विकासखण्ड के जोकबहला में संचालित मिशनरी दिव्य वंदना इंग्लिश मीडियम स्कूल अपने छात्राओं से टॉयलेट साफ़ कराने को लेकर सुर्खियों में रहा। अब इस स्कूल की एक और मनमानी सामने आई हैं, जिसमें सरकारी फरमान के बावजूद अनुशासन लाने के लिए अपनी संस्था की प्रिंटेड कापियां छपवाकर बाजार से दोगुनी कीमत पर जबरन बच्चों को बेच रहीं हैं। बाहर से किताबें और स्कूल ड्रेस भी मंगवाकर बेचने की शिकायत अभिभावक कर रहें हैं। स्थानीय नेता इसे मुद्दा बनाने में लग गये हैं। इस पूरे मामले में स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम तिर्की ने स्कूल में अनुशासन के नाम पर कॉपी,किताब,स्कूल ड्रेस बेचने की बात कर रहीं हैं। सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे निजी स्कूलों पर आखिर कब तक अधिकारी मेहरबान रहेंगे और क्यों? इस सवाल का जवाब कम से कम जशपुर में तो नहीं मिलेगा।