Loading...
अभी-अभी:

समाज कल्याण विभाग की लापरवाही

image

Jul 10, 2017

धमतरी : राशि स्वीकृति के 10 माह बाद भी एक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं। लेटलतीफी होने से मूकबधिर श्रवण बाधितार्थ शासकीय स्कूल और सह प्रशिक्षण केंद्र किराये के भवन पर चल रहा हैं। जिससे विभाग को हर माह हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। इसके बाद भी समाज कल्याण विभाग संजीदा नही हैं। वही विभाग के आला अफसर जल्द निर्माण पूरा हो जाने का भरोसा दिला रहे हैं। मूकबधिर बच्चों के स्कूल और अवासीय भवन के लिये 2016 में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की मंजूरी शासन से मिली हैं। जो दंतेवाड़ा सक्षम विद्यालय के तर्ज पर बनना हैं। जहां सर्वसुविधा युक्त शौचालय, सह प्रशिक्षण कक्ष, गार्डन, बोलने सीखाने के लिये साउंड रूम, भोजन कक्ष और फर्नीचर की सुविधा इस भवन में होगा और इसके लिये कार्य ऐजेंसी आरईएस विभाग को बनाया गया हैं।  लेकिन इसका काम अभी तक पूरा नही हो पाया हैं। इस भवन का डिजाईन तीन बार रिजेक्ट हो चुका हैं और स्वयं का भवन नही होने से मूकबधिर स्कूल सालो से किराये के भवन पर संचालित हो रहा हैं। ऐसे में हर साल मोटी रकम विभाग को किराये के रूप में अदा करना पडता हैं। डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी भवन बनकर तैयार नही पाया। समाज कल्याण के आला अफसर कार्य जल्द पूरा हो जाये की दलील दे रहे हैं।  बहरहाल जिला प्रशासन वर्क आर्डर मिलने पर कार्य शुरू करने की बात कह रहा हैं।