Loading...
अभी-अभी:

सरपंच, सचिव को बचाने में लगे जांच अधिकारी, शौचालय निर्माण घोटाला

image

Jul 5, 2017

बिलासपुर : पेंड्रा जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण में घोटाले का सच सामने आया था। जांच करने आये अधिकारी भी स्थानीय अधिकारियों और सरपंच सचिवों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। मीडिया के जरिये शौचालय घोटाले के खुलासे के बाद केंद्र से टीम आकर निरीक्षण करके गयी हैं, वहीं मामले में खुलासा होने के बाद जनपद और जिला पंचायत स्तर के अधिकारियों ने मामले में लीपापोती शुरू कर दिये हैं। पेंड्रा के अमरपुर गांव में स्वच्छता मिशन और मनरेगा के तहत बनाये गये शौचालय निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। जिसमें आधे अधूरे शौचालय बनाये गये और अमरपुर, जाटादेवरी, गिरारी, सेंवरा सहित कई गांवों में बिना शौचालय बनाये ही पैसे डकार लिये गये। इसकी शिकायत और खुलासे के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री ने जांच के निर्देश दिये हैं। इसके पहले कि जांच रिपोर्ट जमा हो, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अधिकारी पूरे मामले की लीपापोती में जुट गये हैं और अब शिकायतों को दबाने के लिये शौचालयों को सुधारा जा रहा हैं और हितग्राहियों पर बयान बदलने का दबाव डाला जा रहा हैं। इसकी जानकारी जब मीडिया को मिली तो अधिकारी किनारा करते हुये एक दूसरे पर जवाबदारी डालते नजर आये। जबकि हितग्राहियों में भ्रष्टाचार को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही हैं।