Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ का पहला मंदिर जहां पांच किलो सोने से बनेगा भगवान राम-सीता का सिंहासन

image

Jan 19, 2017

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में बना राम मंदिर छत्तीसगढ़ का ऐसा पहला मंदिर होगा जहां पांच किलो सोना से सिंहासन बनाया जाएगा। इस सिंहासन में भगवान राम-सीता विराजमान होंगे। सिंहासन के लिए सोना श्रद्धालुओं से ही दान में लिया जाएगा। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा तैयारी बैठक में जब सोने का सिंहासन बनाए जाने और श्रद्धालुओं से सहयोग मांगने की बात उठी तो देखते ही देखते लगभग 100 ग्राम सोना की बोली लग गई।

किसी ने एक-दो ग्राम तो किसी ने पांच ग्राम और किसी ने 10 ग्राम और 50 ग्राम तक का सोना दान में देने की बोली लगाई। इससे मंदिर के पदाधिकारियों की उम्मीदें जाग गई है कि यदि इसी तरह श्रद्धालु सोना दान करते रहे तो पांच किलो सोने का सिंहासन आसानी से बन जाएगा। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर पिछले दिनों राम मंदिर परिसर पहुंचे और मंदिर निर्माण की प्रगति पर समिति सदस्यों से चर्चा की। इसी दौरान सदस्यों ने सोने का सिंहासन के लिए सोना कैसे और कहां से लाया जाए इस पर चिंता जताई। इसके बाद हुई बैठक में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बृजलाल गोयल ने अपनी ओर से 50 ग्राम सोना देने की बोली लगाई तो इसके बाद बोली लगाने की होड़ लग गई। करीब 10 सदस्यों ने सोना देने की बोली लगा दी। इनमें सत्यनारायण मित्तल ने 5 ग्राम सोना, दीनदयाल गोयल ने 5 ग्राम सोना तथा अन्य सदस्यों ने भी एक-दो, तीन ग्राम सोना देने पर सहमति जताई। इस दौरान समिति सचिव ओमप्रकाश पुजारी, ट्रस्टी कृष्ण कुमार तोमर, शोभायात्रा संयोजक भगवती शर्मा, धर्म जागरण के अखिल भारतीय प्रमुख शरद डोले सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

धर्म जागरण अखिल भारतीय सहप्रमुख राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार भगवान श्रीराम अपने वनवास काल के दौरान छत्तीसगढ़ में जिन-जिन क्षेत्रों में रुके थे। उन क्षेत्रों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित कर लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही उन क्षेत्रों की मिट्टी भी लाई गई जिन्हें राम मंदिर परिसर में बिखेरा जाएगा। सात क्षेत्रों जनकपुर, देवगढ़, किलकिला, कोसीर, जगदलपुर, सुकमा से मिट्टी लाई गई। इस दौरान हुए सम्मेलन में पेण्ड्रा के स्वामी परमात्मानंद, जामड़ी आश्रम के संत बालक दास, अंत्यव्यवसायी निगम के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बेसरा ने युवाओं को जागरूक कर समारोह में आने प्रेरित किया।