Jan 19, 2017
भोपाल। राजधानी पुलिस ने अवैध हथियार रखे एक बदमाश को धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने मौके पर 1 देशी पिस्टल और 1 जिंदा कारतूस जब्त की है। देशी पिस्टल की अनुमानित कीमत लगभग 20000 बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने आरोपी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा। मौके पर बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाश ने बताया कि उसने दो साल पहले अज्ञात व्यक्ति से यह पिस्टल खरीदी थी।
गिरफ्तार बदमाश मजहर गोविंदपुरा के पुराना नगर की झुग्गी में रहता है। 24 वर्षीय आरोपी पंचर बनाने का काम करता है। इसके साथ ही सट्टे में हारे लोगों से पैसो की वसूली भी करता है। उधारी वसूली में डराने- धमकाने के लिए वह अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता है। भोपाल पुलिस ने को बताया कि आरोपी मजहर से अभी अवैध हथियारों के संबंध में और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ जारी है।