Loading...
अभी-अभी:

नवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर में हुआ 1008 कन्याओं के भोज का आयोजन

image

Mar 24, 2018

बलौदाबाजार। जिले के मां महामाया दरबार की धर्मनगरी लवन में चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर शकुंतला फाउंडेशन लवन द्वारा एक हजार आठ  कन्याओं के भोज का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार आठ कन्याओं सहित दो हजार से अधिक भक्तों ने माता का प्रसाद भोज ग्रहण किया।

शकुंतला फाउंडेशन लवन के पंकज आलोक अमर एवम  मिश्रा परिवार द्वारा आयोजित इस सामूहिक कन्या भोज में स्कूल कॉलेज सहित बड़ी संख्या में कन्याओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

रायपुर के महंत रामसुंदर दास रहे मुुख्य अतिथि...

इस भोज में दूधाधारी मठ रायपुर के महंत रामसुंदर दास मुख्य अतिथि रहे। भोजन के लिए छोटी बड़ी सभी कन्याओं को बुलाया गया था। वहीं महंत रामसुंदर दास ने कहा कि जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवता विचरण करते हैं।

चुनाव लड़ने के संबंध में बोले महंत...

वहीं हमारी टीम ने जब रामसुंदर दास से कसडोल विधान सभा से चुनाव लड़ने के संबन्ध में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं, पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ेंगे।

पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक रूप से आयोजित इस आयोजन में नगर से सभी वर्गों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कन्याओं को भोज कराया और उनसे आशीर्वाद लिया ।