Mar 24, 2018
इंदौर। पुलिस आने वाले दिनों में एक अलग तरह की मुहिम की शुरुआत करने वाली है, इसको लेकर इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के करीब 35 जगहों को ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है। यहां पर पुलिस ने एक्सपर्ट से जांच के बाद कई सुधार भी करवाए हैं, अब इन जगहों पर पुलिस घायलों के कटआउट मेसेज के साथ लगा रही है। इसके जरिए पुलिस बताना चाहती है, कि जल्दबाजी के चक्कर में किस तरह परेशानी आ सकती है।
30 से अधिक स्पॉट पर लगेंगे कटआउट...
इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, और उसमें पुलिस की मदद करेगी निजी बैंकें। निजी बैंकों की मदद से पुलिस ने शहर के तीस से अधिक ब्लेक स्पॉट के लिए विशेष कटआउट तैयार करवाए हैं, इन कटआउट को उन सभी ब्लेक स्पॉट जगहों पर लगवाया जाएगा,जहां से ये शहर वासियों की नजर में आएं।
पुलिस की मंशा है, कि जो लोग एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, उनसे बात कर उनके फोटो लिए जाएंगे और उनके फोटो को ही इन कटआउट में लगाया जाएगा, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके, जिससे सड़क हादसों में कमी आ सकेगी।
हो सके जागरुकता का प्रसार...
कटआउट लगाकर पुलिस दिखाना चाहती है, कि पुलिस आम जन को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास कर रही है। पुलिस भी चाहती है कि लोग हादसों के प्रति जागरुक हो जाएं, और यातायात नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि शहर में बीते दिनों में कई लोग को सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं।