Mar 24, 2018
ग्वालियर। नर्सिंग की दो लड़कियों और लड़कों द्वारा नर्सिंग की एक छात्रा से मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसकी छात्रा ने थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने नर्सिंग की दोनों छात्राओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं दोनों लड़के फरार हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला...
दरअसल जीएनएम थर्ड ईयर नर्सिंग की छात्रा श्योपुर से ग्वालियर स्थित कैंसर PG नर्सिंग कॉलेज मैं पढ़ने के लिए आई हुई है। वहीं हॉस्टल की वार्डन ने उसको एक जिम्मेदारी दी कि हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राओं की आने जाने की एंट्री करें।
शिकायत करने से थी नाराज़...
रविवार के दिन हॉस्टल से बाहर गई हुई चार लडकियां शाम के समय वापस नहीं लौटी, जिसके बाद छात्रा ने हॉस्टल की वार्डन से चारों लड़कियों की शिकायत कर दी, उसी बात से नाराज दो छात्राओं ने अपने दो दोस्त अभिषेक व कमल के साथ मिलकर छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में मारपीट शुरू कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा ने कंपू थाने पहुंचकर पुलिस से की है।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दोनों लड़कियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर दोनों लड़कियों को पूछताछ के लिए ले गई है। वहीं दोनों लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।