Loading...
अभी-अभी:

110 किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु

image

Jun 28, 2017

रायगढ़ : तमनार ब्लाक के गारे पेलमा क्षेत्र के 110 किसान इच्छामृत्यु की मांग करने कलेक्‍ट्रेट पहुंचें। मोनेट उद्योग ने सभी को नौकरी से निकाल दिया हैं। पीड़ितो ने बताया कि जमीन अधिग्रहण में लेते हुए मोनेट उद्योग ने 2015 में उन्हें नौकरी पर रखा था। इसके बाद से सभी खेती छोड़ कर नौकरी करने लगे थे, लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया हैं। ऐसे में खेती भी गयी और नौकरी भी। अब उनका परिवार भुखमरी की कगार पर हैं। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मोनेट प्रबंधन द्वारा वापस नौकरी पर वापस रखने या जमीन वापस दिलाने की मांग की हैं। दोनों बातें संभव न हो सकें तो उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत देने को कहा हैं।