Jun 28, 2017
रायगढ : एसईसीएल छाल कोल माईस कार्यरत सुपरवाइजर की लोडर से दब कर मौत हो गयी, सूचना लगते ही कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगो को शांत कराया। एसईसीएल छाल कोल माईस में कार्यरत सुपरवाइजर की लोडर से दब कर मौत हो गयी, कर्मचारियों ने आनन फानन में खरसिया स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति खराब देखकर डॉक्टरों ने मेडिकल काॉलेज रेफर कर दिया था। रायगढ़ पहुचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। सूचना जैसे ही कर्मचारीयों को लगी, सभी एसईसीएल के गेट के सामने हंगामा करने लगे और अधिकारियों पर मौत की खबर को छुपाने का आरोप लगाया। छाल पुलिस ने लोगों को शांत कराया।








