Jul 21, 2022
पेंड्रा में बहुचर्चित सात करोड़ रूपये के मरवाही वनमंडल मनरेगा घोटाला मामले में... पिछले विधानसभा सत्र के दौरान 14 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई ... मगर अब तक एफआईआर और रिकवरी की कार्रवाई पूरा नहीं हो सकी... घोटालेबाजों के खिलाफ एफआईआर की घोषणा मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया था... दरअसल, मरवाही वनमंडल में मनरेगा के तहत बनाये गये पुल पुलिया स्टॉपडेम निर्माण में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए थे... जहां वन विभाग ने मनरेगा के अंतर्गत करीब 7 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया था...जिसकी जांच भी की गई थी... जिसके चलते गौरेला रेंज आफिसर समेत 12 गांवों के परिक्षेत्र सहायक को निलंबित कर दिया गया था...








