Loading...
अभी-अभी:

सड़क दुर्घटना में माँ बेटे सहित 4 लोगों की मौत

image

Feb 22, 2023

बालोद। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद - दुर्ग मुख्य मार्ग  स्थित ग्राम के खप्पड़वाड़ा के पास देर रात्रि दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पुलिस से जानकारी के अनुसार बालोद से दुर्ग की ओर जा रही लौह अयस्क से भरी ट्रक ने रायपुर से बालोद आ रही कार को टक्कर मारी है। इस सड़क हादसे के बाद कार में सवार चार लोगों की लाश घंटों कार में फसा हुआ था। जिसे बालोद पुलिस की टीम ने रात में जेसीबी और अन्य वाहन के माध्यम से बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार बालोद से सलूजा परिवार के सदस्य अपने निजी कार से रायपुर गए हुए थे, लेकिन लौटते वक्त उनकी कार खराब हो गई,  इस कारण उन्हें वापस घर आने के लिए रायपुर से किराए की गाड़ी करनी पड़ी और उसी में सवार होकर मां –बेटे ड्राइवर सहित 4 लोग बालोद आ रहें थे । तभी गुण्डरदेही थाना क्षेत्र स्थित खप्परवाड़ा गाँव के पास सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस सड़क हादसे में माँ बेटा और दो ड्राइवर की पहचान मृतक राजवीर सलूजा उम्र 19 बालोद निवासी , मृतक सिमरन सलूजा उम्र 45 बालोद निवासी और कार में सवार दो ड्राइवर में एक की पहचान सलूजा परिवार के कार चालक मृतक सुनील ठाकुर उम्र 26 वर्ष रानीतराई निवासी और रायपुर से लिए किराए के कार चालक की पहचान मृतक उमेश साहू उम्र 24 वर्ष राजिम निवासी इस तरह माँ बेटा और कार में सवार दो ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस द्वारा रात में ही मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर से मिली जानकारी के अनुसार लौह अयस्क से भरा ट्रक भानुप्रतापपुर का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है जिसकी जाँच पश्चात आगे कार्यवाही की जाएगी।