Feb 22, 2023
बिलासपुर। बिलासपुर में आज बीजेपी ने प्रदर्शन मोर आवास मोर जमीन के तहत प्रदेश में गरीबो के लिए मकान नही बनाये जाने का विरोध किया। जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर यह प्रदर्शन बीजेपी द्वारा किया जा रहा है। जिसमे आज बीजेपी के एसडीएम और नगर विधायक शैलेष पांडे के कार्यलय का घेराव किया और विधायक आवास से पैदल मार्च भी किया। बता दें की "मोर जमीन मोर आवास" के तहत प्रदश में बीजेपी लगभग सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही है। जिसके तहत बिलासपुर के विधयक के निवास का घेराव किया गया। सुबह 11 बजे भाजपाई ने नेहरू चौक से प्रदर्शन शुरू किया था। जिसके बाद विधायक के आवास के लिए पैदल मार्च निकला गया। बताया जा रहा की पूरा प्रदर्शन महज आधे घंटे में ख़त्म हो गया जिसमे एक भी बड़ा नेता नहीं पंहुचा बीजेपी के नेताओ द्वारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को इस प्रदर्शन में शामिल होना तह पर वो भी इससे नदारद दिखे।