Loading...

6 फीट के मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

image

Jul 11, 2017

जांजगीर-चांपा : अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के कर्रानाला बांध से 6 फीट की एक मादा मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया। कुछ लोगों ने मगरमच्छ को कर्रानाला बांध के पास खुले में घूमते देखा, तो लोगों में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और उसके बाद मादा मगरमच्छ को क्रोकोडायल पार्क में डाल दिया गया। कोटमीसोनार के मुड़ा तालाब में क्रोकोडायल पार्क बनाया गया हैं, लेकिन पास के कर्रानाला बांध में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता हैं। ऐसे में कर्रानाला के आसपास जाने को लेकर लोगों में दहशत हैं।