Loading...
अभी-अभी:

रायपुर में शुरू हो रही 60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस, PM मोदी और गृह मंत्री शाह होंगे मौजूद

image

Nov 27, 2025

रायपुर में शुरू हो रही 60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस, PM मोदी और गृह मंत्री शाह होंगे मौजूद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से देश की सबसे बड़ी पुलिस लीडरशिप कॉन्फ्रेंस शुरू होने जा रही है। तीन दिवसीय 60वीं DGP-IG कॉन्फ्रेंस में देशभर के टॉप पुलिस अधिकारी एकत्र होंगे।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इस सम्मेलन में शामिल होंगे। दोनों नेता पुलिस अधिकारियों को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिशा-निर्देश देंगे।

आंतरिक सुरक्षा पर फोकस

इस बार कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद उन्मूलन, साइबर क्राइम, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पुलिसिंग में उपयोग जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। नए अपराध पैटर्न से निपटने की रणनीति भी बनेगी।

देशभर से 500 से अधिक टॉप अधिकारी पहुंचेंगे

देश के सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के DGP, IG, CAPF और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख सहित करीब 500 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रायपुर में जुटेंगे। यह कॉन्फ्रेंस हर साल अलग-अलग राज्य में आयोजित होती है।

छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का पल

पहली बार छत्तीसगढ़ को इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे राज्य के लिए गर्व की बात बताया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Report By:
Monika