Aug 3, 2022
बस्तर संभाग मुख्यालय में बने सबसे बड़े खेल मैदान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं इंदिरा स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड जो कि 7 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाया गया था जो पहली ही बारिश में तालाब बन गया ग्राउंड में दलदल की स्थिति बन गई है जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है बता दें कि मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के समय जगदलपुर के कई खेल मैदानों का उद्घाटन किया था बारिश ने इस स्टेडियम की पोल खोल कर रख दी सुबह जब फुटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान में पहुंचे इसी दौरान जमकर बारिश हुई। बारिश की वजह से खेल के बीच में स्टेडियम में लगा घास तैरता नजर आ रहा था जिसका वीडियो खेल मैदान में मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है मामले में बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी खेल अकादमी को दे दी गई है जल्द ही टीम जगदलपुर पहुंचकर इसका सर्वे करेगी
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय में बने सबसे बड़े खेल मैदान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। मैदान अभी से बदहाली की आंसू बहाने लगा है। पहली ही बारिश में प्रचंड करप्शन की पोल खुल गई है। जिसको लेकर अब भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने लगी है। और कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। दरअसल बस्तर के युवाओं में खेल प्रतिभा को उभारने के लिए जगदलपुर में फीफा की तर्ज पर 7 करोड़ से ज्यादा की लागत से इंदिरा स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया था, जो अब तैरता नजर आ रहा है। या यूं कहें कि ग्रास के नीचे दल-दल नुमा स्थिति निर्मित हुई है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के समय जगदलपुर के कई खेल मैदानों का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही उन्हें बच्चों के साथ खेलते भी देखा गया था, जिनमें से एक स्टेडियम ये भी था. इस स्टेडियम को बने कुछ ही महीने हुए हैं पहली ही बारिश में यह और भी खराब हो गयी है। जगदलपुर में कल हुई मूसलाधार बारिश ने इस स्टेडियम की पोल खोल कर रख दी है। सुबह जब फुटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान में पहुंचे इसी दौरान गरज चमक के साथ जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की वजह से खेल के बीच में स्टेडियम में लगा ग्रास तैरता नजर आ रहा था। जिसका वीडियो खेल मैदान में मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में जमकर वायरल होने के बाद जगदलपुर शहर के साथी संभाग भर में इस वीडियो और मैदान पर लगातार चर्चाएं हो रही है।
खेल मैदान की एजेंसी रहे जगदलपुर नगर निगम के महापौर सफिरा साहू का कहना है खेल मैदान की ऐसी स्थिति उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली है और उन्होंने कहा है कि जो भी जिस भी ठेकेदार ने इस खेल मैदान को बनाया है जिसमें लापरवाही और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। उस पर कार्यवाही की जाएगी। इधर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी भी आप कांग्रेस सरकार को घेरने लगी है भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का शुभारंभ प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था अब वही 7 करोड़ की सिंथेटिक फीफा फुटबॉल ग्राउंड तैरता नजर आ रहा है। और महापौर सफेरा साहू के बयान पर पलटवार करते हुए अविनाश ने कहा कि जिसकी एजेंसी खुद नगर निगम हो वह दूसरे पर क्या कार्यवाही करेगी। यह कांग्रेस की नीति है कि इसकी टोपी उसके सर करें। जब श्रेय लेने की बारी आती है तो महापौर और विधायक सामने आकर अपनी पीठ थपथपाते हैं वहीं अब इसी पीठ थपथपा ने वाली मैदान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है तो उनकी भी जिम्मेदारी शहर के महापौर और विधानसभा के विधायक को लेने की जरूरत है। शहर में ऐसे ही गुणवत्ताहीन बने मैदानों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा निगम कार्यालय का आने वाले दिनों में घेराव भी करेगी। वहीं इस मामले में मोबाइल के माध्यम से बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी खेल अकादमी को दे दी गई है। जल्द ही टीम जगदलपुर पहुंचकर इसका सर्वे करेगी, उसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कहीं तकनीकी खराबी तो नहीं है।








